फर्रुखाबाद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कितना प्रतिशत रहा मतदान
फर्रुखाबाद भोजपुर में 69.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा कायमगंज ने 62.89 प्रतिशत व अमृतपुर ने 60.50 प्रतिशत मतदान के साथ फस्र्ट डिवीजन बनाई।
फर्रुखाबाद सदर सीट पर सबसे कम 58.50 प्रतिशत मतदान होने से यह सेकेंड डिवीजन पर लटक गया। इससे ग्रामीण मतदाता फिर शहरी वोटरों को पीछे छोडक़र आगे निकल गए। हालांकि विधानसभा चुनाव 2017 की तुलना में इस बार सभी सीटों पर अधिक मतदान हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़