आमने-सामने कई दिग्गजों की आज परीक्षा
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में एटा-कासगंज जिले की 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
इस चरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल समेत कई दिग्गजों की परीक्षा है। आज का दिन मतदाताओं के अगले पांच साल का भविष्य भी सुनिश्चित करेगा। क्षेत्र के विकास के लिए यह अहम दिन है। इसलिए पूरी जिम्मेदारी और पूरे उत्साह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।