TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कहाँ क्या क्या हुए मामले चुनाव के दौरान देखें

 कासगंज में मतदान के दौरान फर्जी मतदान करने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें चार आरोपी भरगैन के और पांच गंजडुंडवारा के हैं। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।


कासगंज के डिलौरी में आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बदला


कासगंज के डिलौरी में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां एक वीडियो वायरल होने के बाद आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया है. निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि घटना की पुष्टि नहीं हुई है. महिला ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाए थे. मामला पटियाली की बूथ संख्या 261 का है,