डीएम को मतदान केंद्रों पर मिली खामियां
कासगंज
शुक्रवार को डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कई केंद्रों पर कुछ खामियां मिलीं। डीएम ने अधीनस्थों को खामियां दूर करने के निर्देश दिए। कई केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त पाई गईं।
डीएम ने अमांपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय फरौली, प्राथमिक विद्यालय सैंथरी, प्राथमिक विद्यालय हनौता एवं बढ़ारी कलां के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां रैंप, पेयजल व्यवस्था, रोशनी, दरवाजे खिड़कियां और अन्य व्यवस्था को देखा। कई केंद्रों पर कुछ कमियां मिलीं। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर यह कमियां दूर करा ली जाएं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी पोलिग बूथों पर अवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। आने-जाने का मार्ग भी दुरुस्त रहना चाहिए। ताकि वोट डालने के लिए आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस प्रेक्षक ने थाना सहावर का किया निरीक्षण