TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कानपुर में भाजपा के जुलूस में झंडा लेकर घुसीं कांग्रेस प्रत्याशी, जमकर हूटिंग-ड्रामा

 गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के रतनलाल नगर में कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता व भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थक आमने-सामने आ गए।


करिश्मा ठाकुर कार्यालय के सामने से निकल रहे मैथानी के वाहन जुलूस के बीच अपनी पार्टी का झंडा लेकर समर्थकों के साथ आ गईं। दोनों ओर से जमकर हूटिंग हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करिश्मा ठाकुर व भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाया। लगभग 15 मिनट तक हाईवोल्टेड ड्रामा चलता रहा।