महिला से जबरन निकाह व दुष्कर्म करने के मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज
कमालगंज फर्रुखाबाद । 30 वर्षीय महिला ने स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर न्यायालय की शरण ली दिए गए प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि वह बीती 8 जून 2021 को घर से बाजार करने कमालगंज गई थी
उसी समय दो युवक कार लेकर आये और उसे बहला फुसलाकर कार में बिठा लिया कार में बैठने पर उसे कुछ नसीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई उसके बाद लड़की को दो मौलिवी के पास ले गए मौलवी ने दोनों को नाजिर वह फिरोज के नाम से पुकारा दोनों नाजिर के मामा नसरुद्दीन के घर ले गए और उसका जबरिया उसका निकाह नाजिर निवासी सरवतनगर ठाकुर मुरादाबाद के साथ कर दिया जब महिला ने बिरोध किया तो उसे कमरे में बंधकर उसको भूखा रखा इस दौरान नाजिर ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया उसे मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाव बनाया गया उधर पत्नी के गायव होने पर पति ने15 जून को थाना कमालगंज पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी नाजिर ने उसके अश्लील फोटो खींचे और उसको वायरल करनें की धमकीं दी और कार्यवाही के लिए पैरवी न करने की धमकीं दी और उसे उठा ले गए उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की उसके चीखने पर आरोपी फरार हो गए उसने उसके बाद आलाअधिकारियों को डाक द्वारा प्राथना पत्र भेजा पुलिस ने आरोपी नाजिर,साकिर पुत्र रहीस, रहीस, हमीदन,गुलफाम, नसरुद्दीन व कमाल मिस्त्री के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन फर्रुखाबाद