लड़की ने शादी से कर दिया इनकार, युवक ने बारातियों को जीप से रौंदा; पकड़ाया तो बोला- नौंवी कक्षा से प्यार करता था
एक तरफा प्यार में पड़े एक युवक ने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति की जान लेने के लिए बारातियों पर जीप चढ़ा दी। इस हादसे में दूल्हा घायल हो गया और दूल्हे की मां की मौत हो गई। प्रेमी ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब बारात दुल्हन के घर जाने की तैयारी कर रही थी। दूल्हा और उसके रिश्तेदार पांडाल में थे। कुछ और बारातियों को चोटें आई है। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब वो तीन दिनों तक पुलिस रिमांड पर है।
बांसवाड़ा के मोटागांव थाने के एसएचओ धनपत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक लखेरिया गांव का रहने वाला रामचंद्र है। वो लड़की से एक तरफा प्यार करता है। युवक ने कई बार लड़की को शादी का ऑफर दिया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया था। इस बीच दूसरे युवक से शादी तय हुई। पांच फरवरी को बारात रवाना होने वाली थी, तभी रामचंद्र तेज रफ्तार जीप लेकर पंडाल में घुस गया।