सपा ने ऐसी अभद्र भाषा पर रोक लगाए जाने की मांग की
लखनऊ । यूपी की सियासत में इस समय भयंकर गर्मी छायी हुई है। आलम यह है कि नेताओं के मुखकण्ठ से भी गरमागरम अल्फाज निकल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी शान्त करने सम्बन्धी बयान पर समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंच गयी है। पार्टी ने चुनाव आयोग से सीएम योगी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत की है। सपा ने ऐसी अभद्र भाषा पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे है वह मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से ऐसी अमर्यादित भाषा पर रोक लगाने की मांग की। इसके अलावा ये लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने 01 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की सभाओं में कहा ‘लाल टोपी मतलब दंगाई हिस्ट्रीशीटर’ मुख्यमंत्री जी ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कहा जो गर्मी दिखाई दे रही है। ये सब शांत हो जायेगी” “गर्मी कैसे शान्त होगी मैं जानता हूं जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट आज तक24 न्यूज़