TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेरापुर प्रधान का सराहनीय कार्य आखिर कर ही दिया प्राथमिक विद्यालय ऊनरपुर के विधालय परिसर की वर्षो पुरानी समस्या का समाधान

मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद । मोहम्दाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत मेरापुर के प्राथमिक विद्यालय ऊनरपुर  गहरे तालाब मे तब्दील विधालय परिसर जहा दो महीने पहले भैंसे नहा रही थी।

 अनहोनी घटना घटित होने के डर से सहमकर विधालय मे शिक्षा ग्रहण करने मौत के मुंह को लांघकर आते नौनिहाल बच्चो  की समस्या पर नव निर्वाचित प्रधान अनीता मिश्रा के पति राघवेन्द्र मिश्रा "नवीन" ने आठ महीने के कार्य काल मे ऐतिहासिक विकास कार्य करा दिया है। विधालय परिसर के तालाब का पानी निकालकर मिट्टी भराव कराकर विगत कई दशक पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है। मोहम्दाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत मेरापुर के मजरा प्राथमिक विद्यालय ऊनरपुर विधालय परिसर गहरे तालाब मे तब्दील था। तालाब मे तब्दील विधालय परिसर भैसों के लिये स्वीमिंग पूल बना हुआ था । खतरे से जूझते हुए बच्चे विधालय मे पढने जाते थे। मामले पर हमारी टीम  ने इस ज्वलंत मुद्दे पर दिनांक 13 दिसम्बर को खबर चलाकर अधिकारियों तक मामले के समाधान के लिए दस्तक दी। नव निर्वाचित प्रधान अनीता मिश्रा के पति राघवेन्द्र मिश्रा नवीन ने नौनिहाल बच्चो की समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधालय परिसर के तालाब का पानी निकालकर मिट्टी भराव करा कर विगत कई वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है। ऊनरपर के  ग्रामीणो ने बताया कि तमाम ग्राम प्रधानो के कार्य काल बदल गये। मगर कभी समाधान नही हुआ। प्रधान पति व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र मिश्रा नवीन ने विधालय परिसर समस्या का समाधान  तो कर ही दिया । तथा गांव मे ऐतिहासिक विकास कार्य कराये है।


ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़

मो 8865007133