TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुस्लिम लड़के के साथ होटल में रुकी हिंदू लड़की, बवाल मचा तो TI ने कहा- हम कुछ नहीं कर सकते

  मध्य प्रदेश के खंडवा में होटल हॉलिडे इन में एक हिंदू युवती मुस्लिम युवक के साथ ठहरी हुई थी. जैसे ही इसकी भनक हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को लगी, पुलिस को लेकर होटल में पहुंचे और हंगामा काटा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा. लड़की और लड़के को लेकर कोतवाली थाने लेकर आई. जांच में सामने आया कि युवक अकरम बुरहानपुर का और लड़की भोपाल की है. दोनों बालिग हैं.


टीआई बलजीतसिंह बिसेन सिंह ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की आपत्ति को पूरी तरह खारिज कर दिया. टीआई का कहना था कि लड़की होटल हॉलिडे इन में अपनी मर्जी से रुकी हुई है. वह MBA है. उसे किसी ने बहला-फुसलाकर यहां नहीं बुलाया. हिंदू संगठन के पदाधिकारी टीआई से उलझ गए. पुलिस से होटल मालिक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. टीआई का कहना था कि युवती ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं की. उन्होंने कहा कि ये युवती की प्राइवेसी का मामला है. उसके परिजनों को जबरदस्ती नहीं बुलाया जा सकता.


खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. यहां के होटल हॉलिडे इन में भोपाल की हिंदू युवती मुस्लिम लड़के साथ रुकी हुई थी. इस बात का पता जैसे ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगा तो वे पुलिस लेकर यहां पहुंच गए. पुलिस ने हिंदू संगठन की आपत्ति को सिरे से खारिज कर दिया. पुलिस का कहना है कि युवक बुरहानपुर का और लड़की भोपाल की. दोनों बालिग हैं. दोनों अपनी मर्जी से जीने के लिए स्वतंत्र हैं.