TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महिला ने चैटिंग के दौरान फेसबुक फ्रेंड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

 एनसीआर


दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में एक महिला द्वारा कथित तौर पर वीडियो कॉल कर अपने फेसबुक फ्रेंड का अश्लील एमएमएस बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही आरोप है कि महिला ने बदनामी का डर दिखाकर शिकायतकर्ता व्यक्ति से रुपये भी ऐंठ लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, कौशांबी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से महिला द्वारा फेसबुक कॉल कर ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता की आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करने की देते हुए बदनामी का खौफ दिखाकर 35 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने कौशाम्बी थाने में महिला सहित दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।