गोरखपुर में योगी को टक्कर: नामांकन से पहले ही चंद्रशेखर आजाद को सताने लगा इस बात का डर
उत्तर प्रदेश
यूपी में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। सभी पार्टियों ने चुनाव में जोर आजमाइश के लिए अपने-अपने तरीके से जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिए हैं। पहले, दूसरे, तीसर और चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं। अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव के बाद शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसी सीट से योगी को टक्कर देने मैदान में उतरे भीम आर्मी चीफ ने फिलहाल अभी नामांकन नहीं किया है। दरअसल नामांकन से पहले ही आजाद को एक डर सताने लगा है। आजाद ने योगी के नामांकन के बाद ट्वीट कर डर की वजह भी बताई।
मीडिया से बातचीत के दौरान योगी के नामांकन करने के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, वो सत्ता में हैं, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान समेत कई मंत्रियों के साथ योगी के नामांकन पर भी आजाद ने सवाल उठाए। उनहोंने कहा, आपने अगर अच्छा काम किया है तो आपको नामांकन में पूरी फौज क्यों उतारनी पड़ रही है। यूपी की कानून व्यवस्था जिक्र करते हुए उन्होंने एक दिन पहले हुए ओवैसी की कार पर हमले का उदाहरण दिया।