TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एक सिपाही विनम्रता, तहजीब सब कुछ भूल गया और खूब किया गाली गलौज

फर्रुखाबाद। जब यह सुरा खाकी वर्दी वाले पर चढ़ जाए तो फिर क्या होगा….हंगामा ही हंगामा। ऐसा ही कुछ हुआ फतेहगढ़ की पुलिस लाइन में। जब सुरा के वशीभूत होकर एक सिपाही विनम्रता, तहजीब सब कुछ भूल गया और खूब गाली गलौज किया और हंगामा काटा। आरआई ने सिपाही जी को लोहिया अस्पताल भेजा और उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया, जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार सिपाही करन शराब के नशे में शनिवार सुबह पुलिस लाइन पहुंचा। वहां बैरक में अधिकारियों को लेकर गाली-गलौज किया। अन्य सिपाहियों के समझाने पर वह झगड़ा करने पर आमादा हो गया। साथ ही हंगामा भी किया। पुलिस कर्मियों ने इसकी जानकारी प्रतिसार निरीक्षक कमला सिंह को दी। प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिस टीम भेजकर सिपाही को बुलाया। सिपाही उनके सामने भी गाली गलौज करता रहा। इस पर उन्होंने सिपाही को लोहिया अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा। डॉ. कीर्ति कनौजिया ने सिपाही का मेडिकल किया।

उन्होंने बताया कि सिपाही के शरीर में अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है। प्रतिसार निरीक्षक ने बताया कि सिपाही करन शराब पीकर हंगामा कर रहा था। उसका मेडिकल कराया गया। इस बारे में आला अफसरों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़