TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

UP Chunav 2022: करहल में अखिलेश की हार देखना चाहती हैं अपर्णा यादव, बघेल की यूं की तारीफ

 एक तरफ जहां मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने के लिए खुद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रचार किया तो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकीं नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव एसपी सिंह बघेल की जीत की कामना कर रही हैं। अपर्णा यादव ने अखिलेश को करहल में चुनौती दे रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनकी जीत चाहती हैं।


टीवी चैनल रिपब्लिक भारत से इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने कहा, ''बघेल साहब का अच्छा नाम है, वह केंद्रीय नेतृत्व में रहे हैं। वह छोटे-मोटे राजनेता नहीं हैं। अपनी जमीन उन्होंने तैयार की है। बड़ा संघर्ष करके आगे बढ़े हैं। बीजेपी विकास की राजनीति करती है, वह उन्हीं मुद्दों को लेकर आगे चल रहे हैं, जिन्हें करहल में कभी नजरअंदाज किया गया होगा। वह मजबूत उम्मीदवार हैं।'' यह पूछे जाने पर कि आप उन्हें मजबूत उम्मीदवार बता रही हैं, लेकिन यह नहीं कर रही हैं कि वह जीतेंगे? अपर्णा यादव ने कहा, ''मैं चाहती हूं कि वह जीतें। हालांकि यह जनता पर निर्भर करता है।