TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शिवपाल यादव की हुई दुर्गति...घर में मुलायम और अखिलेश का क्या है रिश्ता? उन्नाव में मंच से बोले सीएम योगी

 मैनपुरी, कानपुर के बाद उन्नाव में भी सीएम योगी समाजवादी पर जमकर हमला बोला। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकारों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा, जो लोग वैक्सीन का विरोध करते थे, मोदी और भाजपा की वैक्सीन बताते थे, बाद में खुद जाकर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने जनता से पूछा, जिसने लोगों की जान बचाई है वोट उसे मिलेगा या वैक्सीन का विरोध करने वालों को। सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, 2017 से पहले 18 हजार गरीबों को मकान स्वीकृत हुए थे लेकिन दिया किसी को नहीं गया था। 2017 के बाद यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही 43 लाख 50 हजार गरीबों को मकान दिया गया। दो लाख 61 हजार शौचालय बनाए गए। सीएम योगी ने भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धी 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देना बताया। 


शुक्रवार को कानपुर में दो जनसभाएं आयोजित करने के बाद उन्नाव के भगवंत नगर पहुंचे सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला को जिताने की अपील की तो मंच से तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। सीएम योगी ने यहां भी भाजपा सरकार में हुए विकास का जिक्र किया। सीएम योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ये अपने को समाजवादी कहते हैं। सीएम योगी बोले-इनका नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी। सीएम योगी ने बताया कि असली समाजवादी डॉ. लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव थे।