दिल्ली: शादी के पंडाल में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियों मौके पर
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार को एक शादी समारोह के लिए बने पंडाल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर रही कि आसमान पर काले धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, यह आग गुरुवार दोपहर करीब दो बजे रोहिणी के सेक्टर-11 में लगी। तेज हवा के कारण लकड़ी के बने पंडाल में आग तेजी से फैल गई। पंडाल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। घटना स्थल के आसपास काले धुएं का गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है।
