झारखंडः ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बैंकों में काम ठप, 15 हजार करोड़ के लेनदेन के साथ कोयला ढुलाई प्रभावित
श्रम संगठनों की देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन रांची समेत राज्यभर के बैंकों, डाकघरों व सार्वजनिक बीमा कंपनियों में असर दिखा। यहां कामकाज ठप रहे। हड़ताल के कारण सूबे में कोयला और खनिज ढुलाई भी प्रभावित हुई। श्रम संगठनों का दावा है कि हड़ताल के पहले दिन राज्यभर में करीब 15 हजार करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हुआ है।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी के मुताबिक बैंकों की हड़ताल से पहले दिन राज्यभर में 15 हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा। वहीं, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मुताबिक राज्यभर के डाक विभाग में 50 करोड़ और बीमा से जुड़े 4 करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा। एसबीआई को छोड़कर सभी वाणिज्यिक बैंकों में ताले लटके रहने से जमा-निकासी, चेक क्लियरेंस समेत अन्य काम-काज प्रभावित रहे।