TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

धनाबद जज हत्याः जानबूझकर ऑटो से मारी गई थी टक्कर, वैज्ञानिक का कोर्ट में दावा

 धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में सोमवार को दिल्ली स्थित सीएफएसएल के मुख्य वैज्ञानिक अमोद कुमार सिंह ने कोर्ट में गवाही दी। उन्होंने बताया कि जज उत्तम आनंद को ऑटो चालक ने जानबूझकर धक्का मारा था।


मुख्य वैज्ञानिक अमोद कुमार सिंह सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में गवाही देने पहुंचे थे। सीबीआई के अभियोजक की ओर से सोमवार को इस मामले में सिर्फ एक गवाह की गवाही कराई गई।