TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे पांचवीं से सातवीं तक के बच्चे, तीसरी और चौथी के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न

 झारखंड में पहली बार पांचवीं से सातवीं के बच्चे ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। वहीं, तीसरी और चौथी के बच्चे उत्तरपुस्तिका में ऑब्जेक्टिव सवालों का हल करेंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। 2019 के बाद पहली बार सातवीं तक के बच्चों का मूल्यांकन होगा। 


2020 में कोरोना की वजह से बच्चों के मूल्यांकन का काम नहीं हो सका था। अब तक आठवीं, नौवी और 11वीं के लिए ही ओएमआर शीट पर परीक्षा होती है, जबकि पहली से सातवीं का स्कूल स्तर पर ही मूल्यांकन होता था।

31 मार्च को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा में तीसरी से पांचवीं के लिए 40-40 अंक के प्रश्न होंगे, जबकि छठी-सातवीं के लिए 50-50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह मूल्यांकन सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगा। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है। 

सभी कक्षाओं का संचालन शुरू हो चुका है

जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने निर्देश दिया है कि राज्य में सभी क्लास का संचालन शुरू हो गया है। लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों के लर्निंग स्किल पर प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में बीआरपी-सीआरपी द्वारा स्पॉट टेस्टिंग की जा रही है।

इसी तरह राज्यभर में 31 मार्च को छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन पूरीक्षा होगी। यह मूल्यांकन सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का होगा। इस दौरान कोविड के मानकों का पालन किया जाएगा।