आ गया 15min में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, मिलेगी 16GB RAM; इतनी है कीमत
ब्लैक शार्क ने बुधवार को एकदम नया ब्लैक शार्क 5 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन एक रिफ्रेश डिजाइन और लेटेस्ट हार्डवेयर लाता है। फोन में पीछे की तरफ फैंसी SharkEye RGB लाइट इफेक्ट और DXOMark का टॉप-रैंक स्पीकर सेटअप है। कंपनी का दावा है कि फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन के बारे में सबकुछ...
इतनी है फोन की कीमत
कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है, जहां ब्लैक शार्क 5 प्रो की कीमत 8GB+25GB वेरिएंटट के लिए $661 (लगभग 50,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंटट के लिए $740 (लगभग 56,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंटट के लिए $866 (लगभग 66,000 रुपये) है। इसमें मीटिओर ब्लैक और तियांगोंग व्हाइट रंग हैं। फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और ऑफलाइन-ऑनलाइन बाजारों में इसकी बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी। सीरीज को ब्लैक शार्क स्टोर्स, शाओमी स्टोर्स और JD.com जैसे अन्य अथॉराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकता है।