मध्य प्रदेश: दुष्कर्म का आरोपी महंत रामदास महाराज गिरफ्तार, हुलिया बदल भागने की फिराक में नाई की दुकान से पकड़ाया
आखिरकार मध्य प्रदेश की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी महंत रामदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का आरोपी महंत भेष बदलकर भागने की फिराक में था। उसने अपने बाल और दाढ़ी बनवा लिये थे। ताकि वो पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन कानून से बचने के लिए उसकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई है। सिंगरौली में पुलिस ने महंत को गिरफ्तार किया है।
राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान के अधिकारियों के आदेश के बात हरकत में आई पुलिस ने रीवा राज निवास में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी महंत रामदास महाराज को सिंगरौली से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी राजीव पाठक और TI यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर बाबा को पकड़ा है। डीएसपी राजीव पाठक ने सिंगरौली बस स्टैंड के पास नाई की दुकान में रामदास महाराज को पकड़ा है।