TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आगरा में ट्रेन से 20 लाख से ज्यादा के चोरी के लैपटॉप, आईफोन बरामद, अलग-अलग सीटों के नीचे रखे बैग से बरामदगी

 नई दिल्ली से चेन्नई जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस में आरपीएफ को 20 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल, लैपटॉप, आईफोन, आईपैड मिले हैं। 27 मार्च की रात को आगरा से गुजर रही ट्रेन के एसी कोच में आठ अलग-अलग बैग में रखे सामान का कोई वारिस अभी तक सामने नहीं आया है। आरपीएफ को आशंका है कि यह चोरी का माल हो सकता है। शातिर माल को बेचने के लिए दक्षिण भारत ले जा रहे थे। 


इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नई दिल्ली से चली ट्रेन में आरपीएफ का एस्कार्ट था। बी-6 कोच में एक यात्री ने सीट के नीचे एक लावारिस बैग की शिकायत की। एस्कॉर्ट में शामिल सिपाहिया ने बैग की तलाशी ली तो उसमें लैपटॉप, आईफोन और मोबाइल मिले।