TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली: दोस्त के साथ होटल पहुंची 26 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत

 राजधानी दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक होटल में 26 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है। होटल प्रबंधन की ओर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और उसके परिजनों को शव मिलने की जानकारी दे दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में समाने आया है कि युवती 25 फरवरी को होटल पहुंची थी। होटल में कमरा मृतका के दोस्त के नाम से बुक किया गया था।


पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि रविवार को करीब 3 बजे महिपालपुर स्थित लक रेजिडेंटसी होटल से एक युवती का शव होने की सूचना मिली। वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने पाया कि एक युवती बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। युवती की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद सामने आया कि युवती सोनिया (बदला हुआ नाम) अपने दोस्त शुभम उर्फ शिवम चौहान के साथ 25 फरवरी को होटल में आई थी। होटल में कमरा शिवम चौहान ने ही बुक किया था। लेकिन उसके बाद से शिवम को वहां किसी ने नहीं देखा। पुलिस ने सोनिया के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दी।   

चार साल से थी शिवम के साथ दोस्ती

मृतका सोनिया की बहन ने बताया कि सोनिया अपने पिता के साथ किशनगढ़ इलाके में रहती थी। शिवम और सोनिया की चार साल से दोस्ती थी। दोनों अक्सर कई कई दिन घर से बाहर रहते थे। 25 फरवरी को सोनिया शिवम के साथ गई थी। जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद था। वहां पिछले दो दिन से घर नहीं आई थी। रविवार को उसका फोन ऑन हुआ, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। रविवार शाम को ही पुलिस का फोन उनके पास आया और उन्होंने उसकी मौत की खबर बताई। सोनिया के बहन ने बताया कि 25 फरवरी से ही शिवम का फोन भी बंद जा रहा है। शिवम गाजियाबाद का रहने वाला है। 

कमरे से मिली शराब की बोतले

पुलिस टीम को होटल के कमरे से शव के अलावा उसका सोनिया का सामान और शराब की बोतले भी मिली है। ऐसे में पुलिस अंदेशा लगा रही है कि शिवम और सोनिया यहां पार्टी के लिए आए होंगे। सोनिया के मौत के बाद शिवम यहां से चला गया। 27 फरवरी को जब होटल स्टाफ सफाई के लिए वहां पहुंचा तो उन्होंने कमरे से बदबू आने की शिकायत की। जिसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है