TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज से सहावर रोड पर भीषण हादसा 3 की मौत

 कासगंज, 3 मार्च 2022

कासगंज चांडी  चौराहे से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर लगभग शाम सात बजे सहावर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें ऑटो सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर की ट्राली में रखे टीनसेट ने ले ली तीनों की जान वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि मोहन नाम का ऑटो चालक निवासी खेरा ऑटो चला रहा था और अन्य 2 लोग बदगनगरा के निवासी थे। ऑटो में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस मंगाकर तीनों के शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया।



दरअसल हादसे की बजह व पूरा मामला है कि  एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ों में जा घुसा जिसकी ट्राली में लोहे की चद्दर (टीनसेट) रखे थे जिन्होंने आधा रोड घेर रखा था जिससे अन्य वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी । वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर वाले से कहा था चद्दर हटाने को लेकिन हटाई नहीं अगर चद्दर हटा दी जाती तो ये हादसा टल जाता लेकिन चद्दर (टीनसेट) की बजह से सहावर की तरफ से कासगंज की ओर जा रहा ऑटो  चद्दर में जा घुसा और इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने JCB मंगवाकर जैसे तैसे ट्रैक्टर को हटवाया तब कहीं पूरा मार्ग साफ हुआ।


रिपोर्ट-RK वर्मा

कासगंज