TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

देहरादून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की चलती बस में लगी आग, हादसे के वक्त 37 यात्री थे सवार

 देहरादून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की बस में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त बस में  37 यात्री सहित कंडेक्टर व ड्राइवर बस में सवार थे। हादसे के बाद दमकल गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून स्थित लच्छीवाला टोलप्लाजा को जैसे ही यूपी रोडवेज की बस ने पार किया तब बस में अचानक जोरदार आग पकड़ ली। बस में आग लगते ही यात्रियों की चीख-पुकार मचने लगी। आनन-फानन में बस में सवार सभी यात्रियों को उतारकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।