TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, केंद्र के खिलाफ '3' दिवसीय प्लान तैयार

 पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने का तीन दिवसीय प्लान बनाया है। खबर है कि पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने और इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को सर्कुलर भी जारी कर दिया है। खास बात है कि बीते कुछ दिनों से लगातार ईंधन की कीमतों में इजाफा जारी है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्कुलर में कहा गया है, '31 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर घरों और सार्वजनिक जगहों पर गैस सिलेंडर, स्कूटर या गाड़ियों, खाली पेट्रोल या डीजल की कैन आदि पर माला चढ़ाकर विरोध करेंगे और बहरी भाजपा सरकार का ध्यान गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों की ओर लाने के लिए इन गतिविधियों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करेंगे।'