TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बंगाल में एक शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की कुल्हाड़ी से की हत्या, फिर खुद खा लिया जहर

 पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद खुद जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जिला पुलिस प्रमुख एस सेल्वामुरुगन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला पुरुलिया के काशीपुर ब्लॉक के मनियारा गांव का है।



सेल्वामुरुगन ने कहा कि जब उनकी टीम आरोपी के घर पहुंची, तो वहां कमरे में उसकी पत्नी ममता महतो और दो बच्चों, एक छह साल के पुत्र व तीन साल की पुत्री का शव पड़ा हुआ पाया। बहरहाल, मृतक पत्नी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी गौतम शराब का आदि था, वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था।