गुजरात में बनी देश की पहली स्टील रोड, कैसे देश में गेमचेंजर हो सकती है यह तकनीक
गुजरात के सूरत शहर में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में स्टील रोड बनाई गई है, जिसे तैयार करने के लिए स्टील कचरे का इस्तेमाल हुआ है। इस तरह की पहली परियोजना के तहत यह रोड तैयार हुआ है। हर साल देश भर में विभिन्न संयंत्रों से करीब 19 मिलियन टन स्टील अपशिष्ट निकलता है, जो आमतौर पर लैंडफिल में इस्तेमाल होता है। जल्द ही इनका उपयोग ऐसी सड़कें बनाने के लिए हो सकता है, जिनमें न केवल अप्रयुक्त संसाधन काम आते हैं बल्कि अधिक टिकाऊ भी होती हैं।
यह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की ओर से इस्पात व नीति आयोग और नीति आयोग की सहायता से स्पांसर्ड है। यह परियोजना भारत सरकार के कचरे से धन और स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़ी है।