TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योगी, मोदी से प्यार करते हैं मुसलमान' UP सरकार के अकेले मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान

 उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का हिस्सा बने दानिश आजाद अंसारी का मानना है कि मुस्लिम समुदाय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ को पसंद करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी का काम पसंद है। खास बात है कि अंसारी को मोहसिन रजा के स्थान पर सरकार में शामिल किया गया है। रजा भी पिछली सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री थे।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंसारी ने कहा, 'योगी जी और मोदी जी ने मुझे मंत्री की जिम्मेदारी दी है। मैंने युवाओं और समाज के दूसरे सभी वर्गों के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए काम किया है।' इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मंत्री के तौर पर अंसारी के नाम का चुनाव खास इसलिए भी है, क्योंकि वे मुस्लिम समुदाय से आते हैं। इस समुदाय को सियासी रूप से भाजपा का विरोधी माना जाता है।