मानवता की मिसाल बना रिक्शा चालक सतीश, सीवर में फंसे 3 लोगों को बचाने के लिए गंवा दी अपनी जान
राजधानी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक दुखद हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मजदूर थे जो एमटीएनएल के कॉन्ट्रैक्ट पर सीवर लाइन में तार बिछाने का काम कर रहे थे। वहीं, एक ठेकेदार सुरेश और एक रिक्शा चालक सतीश था जो घटना के वक्त वहीं मौजूद था। जब यह मजदूर सीवर लाइन के अंदर फंस गए तो सतीश इनकी आवाज सुनकर उनको बचाने के लिए आया और वह भी इस हादसे का शिकार बन गया।
मृतक रिक्शा चालक सतीश के परिजनों का कहना है कि सतीश हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए आगे रहता था। सतीश के परिवार में उसकी पत्नी समेत तीन छोटी बेटियां भी हैं। सतीश का परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सतीश के परिजनों को आर्थिक मदद दे ताकि सतीश का परिवार आगे अपना जीवन बिता सके। उसकी तीन छोटी बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 11 साल की, दूसरी 7 साल और सबसे छोटी बेटी 1 साल की है।