खुद को तलाशने के लिए जरूरी है सोलो ट्रैवलिंग, जानें क्या-क्या हैं इसके फायदे
अकेले यात्रा करना यानी सोलो ट्रैवल आज के समय का चलन है। ढेरों लोग अकेले घूमने जाने का सपना देखते हैं और कई इसे पूरा भी करते हैं। अकेले सफर करना आपके लिए क्यों है फायदेमंद, बता रही हैं चयनिका निगम-
अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मानते हैं कि ‘बिना यात्रा के वो खोया हुआ महसूस करते हैं। यात्राएं बहुत कुछ सिखाती हैं।’ पंकज की ये बात सही ही है। यात्राएं सच में अनोखा अनुभव दे जाती हैं। ये यात्रा जब अकेले की जाए, तो और भी बेहतर। अकेले की गई यात्रा खुद से रूबरू कराने का काम भी आसान कर देती है। अकेले यानी सोलो ट्रैवल करने के और क्या-क्या होते हैं फायदे, जान लीजिए-
कंफर्ट जोन है कहां
कंफर्ट जोन कहां है? आपके घर में? आपकी अपनी जिंदगी के कई हिस्सों में है ये कंफर्ट जोन। मगर खुद में छुपी खूबियों को जानने के लिए इस कंफर्ट जोन से बाहर आना जरूरी होता है। अकेले यात्रा शुरू करेंगी, तो इस जोन से बाहर आने का मौका मिलेगा। आप समझ पाएंगी कि आपकी दुनिया सिर्फ इतने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अभी और भी बहुत से कमाल आपको करने हैं।
नई-नई जानकारी
ये बात बिल्कुल सही है कि जब आप परिवार के साथ बाहर जाते हैं, तो आप ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही व्यस्त होती हैं। जबकि अकेले होने पर आप नए लोगों से मिलती हैं, तो जिंदगी के नए रंगों से रूबरू होने का मौका मिलता है। जैसे हो सकता है आप किसी ऐसी लड़की से मिलें, जिसने घूमने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। मगर आप सालों से बेहतरीन डांसर होने के बाद भी अपनी नौकरी छोड़ने का रिस्क नहीं ले पा रही हैं। पर अब आपको ऐसा करने का साहस मिलेगा। अकेले घूमने निकलेंगी, तो खर्च कम होगा, जब खर्च कम होगा, तो आप ज्यादा घूमेंगी और आपके अनुभव भी ज्यादा होंगे। कम खर्च में ज्यादा घूमने का अच्छा तरीका है सोलो ट्रैवल।