ओला स्कूटर में आग के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक्सपर्ट की बड़ी चेतावनी
इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद एकबार फिर सवाल उठने लगे है कि क्या ऑटोमोबाइल कंपनियां सुरक्षा को लेकर बड़ी चुक कर रही है। इसे लेकर ऑटो एक्सपर्ट मुराद अली बेग ने ओला स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद चेतावनी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र के लिए सरकार की ओर से कोई सुरक्षा मानक तय नहीं किया है।
इसका फायदा उठाकर नई-नई कंपनियां आ रही हैं और चीन से बैट्ररी, मोटर और दूसरे पार्ट मंगाकर ई-स्कटूर को असेंबल कर भारत में बेचना शुरू कर रही हैं। उनके पास ई-स्कूटर को सुरक्षा मानक जांचने के लिए कोई पैमाना नहीं है। इसका परिणाम अब दिखाई देने लगा है। आने वाले समय में और गंभीर परिणाम भी देखने को मिल सकता है। यह जानकारी मुराद अली बेग ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दी है।