अमांपुर विधानसभा में भाजपा ने 40 हजार से ज्यादा मतों से सपा प्रत्याशी को दी मात
अमांपुर विधान सभा में पहलीबार चुनाव मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यभान शाक्य को हराया। हरिओम वर्मा को 95973 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी सत्यभान शाक्य को 52700 मत मिले।
अमांपुर विधानसभा में पहले चरण से ही कमल खिलना शुरू हो गया। जैसे-जैसे चक्र बढ़ते गए इसका केसरिया रंग गाढ़ा होता चला गया। साइकिल ने सातवें चक्र से रफ्तार पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन साइकिल फिर से पंक्चर हो गई। जबकि बसपा का हाथी कहीं भी मुकाबले में नहीं आया। वहीं, हाथ को मतदाताओं का साथ नहीं मिल पाया।