नया उत्तर प्रदेश: योगी के शपथ मंच से होगा नए टारगेट का ऐलान, जानें क्या है BJP का प्रण
25 मार्च को योगी आदित्यनाथ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे होंगे तो उनके पीछे मंच पर लिखा नारा उनकी नई सरकार के लक्ष्य का ऐलान कर रहा होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के बीच मंच पर नया नारा लिख दिया गया है।
मंच पर केसरिया, लाल और सफेद रंग के मिश्रण वाले बैकग्राऊंड पोस्टर पर यूपी विधानसभा को दिखाया गया है। इसके ऊपर लिखा है, ''हम निकल पड़े हैं प्रण करके... नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को...।'' इसके बाद बड़े अक्षरों में शपथ अंकित है, जिसके नीचे लिखा गया है, राष्ट्रवाद की, सुशासन की, सुरक्षा की, विकास की
