इमरान खान सरकार गिरी तो कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? बिलावल भुट्टो ने किया नाम का ऐलान
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के खिलाफ विपक्ष एकजुट है और उन्हें सत्ता से बाहर करने के बेहद करीब है। अब सवाल उठता है कि अगर इमरान खान सरकार गिरी तो पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?
यानी इमरान खान को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने अगले पाकिस्तानी पीएम के नाम की घोषणा कर दी है।