TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से बाइक चोरी

 मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव पमरखिरिया निवासी विजय पुत्र दुर्गपाल बुधवार दोपहर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा दवा लेने गया था।

विजय ने अपनी बाइक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में खड़ी कर डाक्टर से दवा लेने चला गया। 

विजय जब दवा लेकर बाहर निकला वहां पर देखा मेरी बाइक नहीं है। विजय ने बाइक की इधर उधर खोज बीन की पर बाइक का कोई पता नहीं चल सका।घटना के सम्बन्ध में विजय ने मेरापुर थाने जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।बाइक विजय के पिता के नाम रजिस्टर्ड है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट