मुख्तार अंसारी को जेल से अदालत के रास्ते में सताता रहा जान जाने का डर, लगाई सुरक्षा की गुहार
लखनऊ जेल में मारपीट के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को सोमवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। मुख्तार ने अदालत से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की, जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने स्कॉट प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह मुख्तार अंसारी को यथाशीघ्र पूरी सुरक्षा के साथ बांदा जेल में दाखिला कराना सुरक्षित सुनिश्चित करें।
मुख्तार अंसारी ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें कहा गया है कि जेल से लेकर अदालत आने जाने तक कभी भी उस पर जानलेवा हमला हो सकता है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उस पर हमले का मुख्य आरोपी बृजेश सिंह इस समय भाजपा समर्थित सत्तारूढ़ दल में शामिल है। पुलिस व प्रशासन पर प्रभाव डाल कर प्रार्थी को उस मुकदमे में गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा है। सहायक अभियोजन अधिकारी सोनू सिंह ने बचाव पक्ष की इस अर्जी का विरोध किया। कहा कि अभियुक्त ऐसा इस लिए कह रहा है कि उसे अदालत में न आना पड़े। प्रार्थना पत्र के विरोध में कहा अगली तिथि पर आरोपी परआरोप तय करने के लिए नियत है। लिहाजा उसकी उपस्थिति अनिवार्य है।