TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाबर अली हत्याकांड: सीएम योगी के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच शुरू, एसओ लाइन हाजिर; बीजेपी के सपोर्ट पर पट्टीदारों ने पीट-पीटकर मार डाला

 भाजपा समर्थक की पीट कर हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आला अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह एडीएम और एएसपी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। लापरवाही सामने आने पर एसओ को लाइनहाजिर कर दिया गया।


रामकोला थाने के कठघरही गांव निवासी बाबर अली भाजपा का समर्थक था। विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक के लिए प्रचार किया और उनके चुनाव जीतने पर मिठाई भी बांटी थी। पत्नी ने थाने में दी तहरीर में इस बात का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थक होने के नाते उनके पट्टीदारी के लोग खार खाये हुए थे। 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे उसके पट्टीदार अजिमुल्लाह, आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, सलमा पत्नी छोटेलाल, ताहिद पुत्र ईशा आदि ने मार-पीटा। इसमें बाबर को गंभीर चोटें आयी थीं।