अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया ने ही पिटवाया, दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी का कोर्ट में दावा
दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डेप्यूटी मनीष सिसोदिया ने ही वह साजिश रची थी, जिसके तहत 2018 में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन्हें पीटा था।
प्रकाश ने ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए यह बात कही जिसमें केजरीवाल, सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 9 विधायकों को दोषमुक्त करार दिया था। यह आपराधिक मामला फरवरी 19 फरवरी 2018 में केजरीवाल के घर पर अंशु प्रकाश से कथित तौर पर मारपीट से जुड़ा है।