TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सुपरटेक से सबवेंशन योजना में घर खरीदने वालों को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने बैंकों से EMI वसूली रोकने को कहा

 सबवेंशन योजना के तहत घर खरीदने वाले उन लोगों के लिए राहतभरी खबर है जिनके बिल्डरों ने मकान का कब्जा देने से पहले ही बैंकों को ईएमआई देनी बंद कर दी है और बैंक अब उन पर वसूली का दबाव बना रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने बैंकों को ऐसे घर खरीदारों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है।


सुपरटेक बिल्डर से जुड़े एक मामले में अंतरिम फैसला सुनाते हुए जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने यह आदेश दिया। बेंच ने बैंकों को निर्देश दिया है कि यदि इस प्लान के तहत घर खरीदने वालों का सिविल स्कोर खराब किया गया है तो इसे सही करने को तुरंत कदम उठाएं।