बड़ी शादी में 'छोटी' हरकत करके आर्यन की नाक कटवाएगी इमली, खूब होगा तमाशा
स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों अलग ही ड्रामा चल रहा है। इमली (Sumbul Touqeer Khan) और आर्यन (Fahmaan Khan) की शादी होने वाली है और इस बीच प्रीता की जान सूखती जा रही है। प्रीता बचपन से ही आर्यन से शादी करना चाहती थी। दूसरी और आदित्य (Manasvi Vashist) भी नहीं चाहता है कि इमली और आर्यन की शादी हो। पिछले एपिसोड (Imlie Written Update) में ही दिखाया गया है कि इमली अपनी ही शादी में प्रीता को दुलहन बनाकर भेजने वाली है। आदित्य की मां ने उसे कमरे में बंद कर दिया है ताकि वह शादी में ज्यादा तमाशा ना कर पाए। इस बीच मेकर्स ने इस सीरियल का धमाकेदार प्रोमो (Imlie Promo) रिलीज कर दिया है। सामने आए इस प्रोमो में इमली अपने होने वाली पति आर्यन सिंह राठौर की बोलती बंद करने की कोशिश कर रही है।
नाक कटवाएगी इमली?
सामने आए प्रोमो में आर्यन इमली को हिदायत दे रहा है कि वह शादी की बड़ी पार्टी में छोटी हरकत ना करे। इमली भी ठान लेती है कि अब वह पार्टी में स्पेशल एंट्री मारेगी। इमली पार्टी में नौकरानी वाला अवतार लेकर पहुंच जाएगी और वहां मौजूद लोग उसका मजाक भी बनाएंगे। इतने पर इमली कहेगी कि उसकी पहचान इतनी भी सस्ती नहीं है कि कोई भी आकर कुछ भी कहकर चला जाए। अब देखना होगा कि इस वाकये के बाद आर्यन शादी का फैसला खुद ही बदल देगा या फिर वह खुद इमली को सजा सुनाएगा