अमेरिका समेत कई देशों की मीटिंग के बीच इजरायल में इस्लामिक स्टेट का हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत
इजरायल के हदेरा में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमला किया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। लंबे वक्त के बाद इजरायल पर इस तरह का आतंकी हमला हुआ है, जिसमें उसके सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब अरब देशों के विदेश मंत्री इजरायल के दौरे पर हैं। दरअसल इस्लामिक स्टेट के दो बंदूकधारियों ने हदेरा की हर्बर्ट सैमुएल स्ट्रीट पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। रविवार को हुए इस अटैक को लेकर कहा जा रहा था कि अरब मूल के अज्ञात बंदूकधारियों ने यह हमला किया है, लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।
इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने इस अटैक की निंदा की है और पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले से मेरा दिल टूट गया है और मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संदेवना है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ, जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी इजरायल में ही थे। उन्होंने हमले के बाद बेनेट से मुलाकात की और इसकी निंदा की। इस दौरान 4 अरब देशों के विदेश मंत्री भी इजरायल में थे। इनमें मोरक्को, मिस्र, यूएई और बहरीन के विदेश मंत्री शामिल थे।