अमेरिका ने कोरोना प्रतिबंधों में दी ढील, भारत को हाई रिस्क से हटाकर लो रिस्क कंट्री में किया शामिल
अमेरिका ने भारत समेत कुछ और देशों के लिए सरकारी कोविड-19 यात्रा रेटिंग में ढील दी है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) और विदेश विभाग ने सोमवार को भारत को लेवल थ्री से हटाकर लेवल वन की कैटेगिरी में डाल दिया है। जिसके बाद अमेरिका के लोगों के लिए भारत की यात्रा करना आसान हो जाएगी।
सीडीसी ने कहा कि उसने भारत के लिए अपनी कोविडृ-19 यात्रा की सिफारिश को लेवल 3 (उच्च स्तर) से लेवल 1 (निम्न) में बदल दिया है। भारत के अलावा सीडीसी ने चाड, गिनी और नामीबिया को भी लेवल-1 में डाल दिया है। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के मालमें बेतहासा बढ़ोतरी के बाद अमेरिका ने भारत समेत कुछ और देशों को हाई रिस्क वाले देशों की सूची में डाल दिया था।