CM बनते ही एक्शन में बीरेन सिंह, मणिपुर से जल्द AFSPA हटने के दिए संकेत
मणिपुर में मुख्यमंत्री पद संभालते ही एन बीरेन सिंह एक्शन में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने संकेत दिए हैं कि सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) जल्द ही हट सकता है। 60 सीटों वाले मणिपुर राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने 32 सीटें जीतकर बहुमत के साथ सत्ता बनाने में सफलता हासिल की है। जबकि, भाजपा ने पिछली सरकार नगा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी फ्रंट के समर्थन से बनाई थी।
न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में सीएम सिंह ने राज्य से जल्द ही AFSPA हटने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, 'हमने राज्य के कुछ क्षेत्रों की पहचान की है। हमने पहले ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया है और मुझे लगता है कि कुछ सकारात्मक चीजें सामने आएंगी। फिलहाल, यह चर्चा में है और मुझे लगता है ऐसा होगा।' खास बात है कि पूर्वोत्तर राज्यों में AFSPA बड़ा चुनावी मुद्दा होता है।