विधान परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करनें आये सपा प्रत्याशी को भाजयुमो ने जमकर पीटा
फर्रुखाबाद। विधान परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन का अंतिम दिन सोमवार को था। लिहाजा अंतिम दिन सपा व भाजपा प्रत्याशी का नामांकन होनें थे जिसके चलते भारी पुलिस बल पहले से ही कलेक्ट्रेट और उसके आस-पास लगा दी गयी थी। वहीं बीजेपी प्रत्याशी व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के नामांकन के दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी , विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सुधांशु द्विवेदी, शिवांग रस्तोगी आदि अनेकों समर्थक मौजूद रहे।
उसी दौरान नामाकंन करनें आये सपा प्रत्याशी को भाजयुमो ने जमकर पीट दिया।
दरअसल सपा विधान परिषद सदस्य पद के लिए सपा ने मोहम्मदाबाद के चेयरमैंन हरीश कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं बीजेपी ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को बड़ी संख्या में भाजयुमो नेता कलेक्ट्रेट गेट के इर्द-गिर्द जमा हो गये। दोपहर को सपा प्रत्याशी हरीश यादव अपना नामाकंन पत्र दाखिल करनें के लिए कलेक्ट्रेट पंहुचे। उनके साथ में पूर्व व्लाक प्रमुख कन्नौज नबाब सिंह, सुबोध यादव,विधायक बिधूना रेखा वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल यादव, डॉ० जितेन्द्र यादव, विवेक यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा अंशुल यादव, सर्वेश अम्बेडकर पंहुचे। उसी दौरान प्रत्याशी हरीश यादव को एनआईसी गेट के सामने पुलिस नें रोंक लिया। पुलिस बातचीत कर रही थी की तभी भाजयुमों मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रानू दीक्षित, जिला मंत्री अंकित तिवारी आदि दर्जनों की संख्या में आ धमके और सपा प्रत्याशी को पुलिस के सामने ही पकड़ कर जमकर पीटने लगे। जिससे वह जब बचकर कलेक्ट्रेट की भागे तो भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट के सामने पकड़ लिया और जमकर सपा प्रत्याशी हरीश यादव की फिर पिटाई कर दी। उनके कपड़े भी फट गये जूते और चश्मा भी भीड़ में गिर गया। मारपीट के दौरान पुलिस तमाशा देखती रही। बाद में पुलिस ने सपा प्रत्याशी को बचाकर कलेक्ट्रेट गेट के भीतर किया। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, सुबोध यादव आदि ने सपा प्रत्याशी का नामाकंन दाखिल करवाया।
सीओ सिटी की भाजयुमो नेताओं से तीखी झड़प
दरअसल सपा प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट के बाद मौके पर पंहुचे सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को हटानें के लिए उनसे कहा। जिस पर भाजयुमो नेताओं की सीओ सिटी से तीखी झड़प हो गयी। लेकिन सीओ सिटी की दाल नही गली। वही पुलिस ने भाजयुमो नेताओं के दबाब ज्यादा बढने पर कलेक्ट्रेट एनआईसी के सामने बैठे सपा नेता नबाब सिंह यादव, चन्द्रपाल यादव, विवेक यादव, अंशुल यादव आदि को बाहर कर दिया।
पुलिस का कहना नहीं हुई पिटाई
अपरपुलिसअधीक्षक अजय प्रताप ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि भाजपा एवं सपा प्रत्याशी एमएलसी चुनाव का नामांकन कराने आए थे। भाजपा प्रत्याशी को नामांकन का समय 11 बजे बताया गया था उनको विलंब हो गया था। करीब 12.30 बजे सपा प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे जिनको देखकर नारेबाजी की गई। इंस्पेक्टर मऊदरवाजा ने दोनों पक्षों को शांत कराया और सपा प्रत्याशी को नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट जाने दिया दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज़