TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

इस्लामाबाद रैली में इमरान खान ने किया भारतीय मुस्लिमों का जिक्र, जानिए क्या कहा

 अपनी कुर्सी के गिरने के डर से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले रविवार को इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली की। इस रैली के जरिए इमरान ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। अपने संबोधन में इमरान ने भारतीय मुस्लिमों का भी जिक्र किया। जानिए ऐसा क्या बोले इमरान। 


रविवार को इस्लामाबाद रैली में पाक पीएम इमरान खान ने भाषण की शुरुआत रैली में पहुंचे लोगों को शुक्रिया कहकर की। कहा कि जिस संकट के वक्त आप लोग मेरी एक कॉल पर आए, उसके लिए शुक्रिया।आगे कहा, मुझे पता है कि जिस तरह से आपको लालच दी गई, पैसे ऑफर किए हए। जिस तरह हर किस्म की आपके जमीर को खरीदने की कोशिश की गई। मैं पाक की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि आप लोग मेरे एक कॉल पर आए, पाक के हर कोने से आए। मुझे आप पर फक्र है।