दिल्ली में जामा मस्जिद के पास लोगों के लिए खुलने जा रहा नया हेरिटेज पार्क, जानिए इसकी खासियत; आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन
रविवार शाम पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास विकसित किए गए एक नए 'हेरिटेज पार्क' (Heritage Park in Delhi) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसमें मुगल शैली की एक बारादारी (पवेलियन) और विभिन्न तरह के फूल होंगे। यह पार्क 17वीं सदी की जामा मस्जिद के करीब है और दूसरी तरफ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल लाल किले के सामने है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में करीब 1.75 एकड़ क्षेत्र को 7.65 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह भूखंड पहले गंदगी से भरा हुआ था, कई ओर से इसका अतिक्रमण किया गया था। अक्सर असामाजिक तत्व इसका इस्तेमाल करते थे, लेकिन महीनों की कड़ी मेहनत और कुशल योजना के बाद अब इसे एक सुंदर पार्क में तब्दील कर दिया गया है।