मुजफ्फरनगर में दरिंदगी; ससुराल से पत्नी को लेकर लौट रहे पति के सामने महिला से गैंगरेप
नई मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बारात से लौट रहे युवकों ने शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया। मायके से पत्नी को लेकर लौट रहे व्यक्ति को बाग में खींचकर बंधक बना लिया और उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था, जबकि बाकी वहां खड़े रहे।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला का मायका भोपा रोड स्थित गांव में है। महिला मंगलवार रात अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी। मखियाली गांव के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। हाईवे के पास स्थित आम के बाग के पास आरोपियों ने दंपति को खींच लिया।
