TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फेसबुक हैक कर शादी तोड़ने की कोशिश, सिरफिरे आशिक पर लड़की के मंगेतर को चैट्स भेजने का आरोप

 सोशल मीडिया के जरिए शादी तुड़वाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई में रहने वाली 31 साल की एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली युवती के मुताबिक अज्ञात शख्स उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर उसके मंगेतर को धमका रहा है। युवती के मुताबिक अज्ञात शख्स उसके चैट्स फेसबुक पर उसके मंगेतर को भेज रहा है और उसे कह रहा है कि वो ये शादी ना करे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

25 मार्च को जोगेश्वीर पुलिस थाने में युवती की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक युवती ने बताया कि साल 2018 में किसी ने उसकी फोटो और नाम इस्तेमाल कर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। इस बाबत युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उसके नाम से बना फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। युवती के मुताबिक जनवरी 2022 में किसी ने उसका फेसबुक अकाउंट और मार्च 2022 में जीमेल अकाउंट हैक कर लिया। 

युवती ने शिकायत में बताया है कि उसे शक है कि इस हैकिंग के पीछे उसके साथ काम करने वाला पूर्व कर्मी शामिल है। युवती के मुताबिक रिलेशनशिप प्रपोजल रिजेक्ट करने के बाद से वो शख्स लगातार उसे परेशान करने की कोशिश कर रहा है। युवती को शक है कि उसका फेसबुक और जीमेल हैक कर उसके मंगेतर को उसकी पुरानी चैट भेजने वाला शख्स वही है. पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर अपराधी को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए साइबर पुलिस डिपार्टमेंट की भी मदद ली जा रही है।