गैंग बना कर हिस्ट्री शीटर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम पहले दुकान और मकान की करते थे रैकी उसके बाद देते थे घटना को अंजाम
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस को मिली बडी सफलता चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो हिस्ट्री शीटर सहित चार गिरफ्तार
गैंग बना कर हिस्ट्री शीटर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम पहले दुकान और मकान की करते थे रैकी उसके बाद देते थे घटना को अंजाम
थाना नवाबगंज, थाना मऊदरबाजा, थाना मेरापुर में दिया था चोरी की घटनाओं को अंजाम
पुलिस ने जबर सिंह हिस्ट्रीशीटर निवासी रसूलपुर नबाबगंज हिस्ट्रीशीटर ब्रजपाल निवासी जलालाबाद अनूप निवासी गंगोली मऊदरवाजा, अशोक निवासी शमसाबाद को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 69 हजार रुपए 3लाख 50 रुपये के सोने चांदी के जेवर बरामद
पुलिस ने आरोपियों के नवाबगंज के अचरा रोड पर बन्द पड़े ईट भट्टे से किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 2तमंचे 315 बोर 2तमंचे 32 बोर के बरामद हुआ
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में किया खुलासा।